उत्तरप्रदेश

होम आइसोलेट कोरोना मरीजों को घर बैठे मिलेंगी दवाएं, फ्लिपकार्ट से सहयोग लिया

 लखनऊ 
कोविड संक्रमित मरीजों को समय पर दवा मिले इसके लिए लखनऊ जिला प्रशासन ने फ्लिपकार्ट से सहयोग लिया है। कंपनी के डिलिवरी कर्मी होम आइसोलेशन मरीजों को समय पर दवा की किट पहुंचाएंगे। रविवार को प्रभारी जिलाधिकारी रौशन जैकब ने इस सुविधा की इन्दिरा नगर सामुदायिक केन्द्र से शुरूआत की है।

प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि इन्दिरा नगर, अलीगंज, आलमबाग, सिल्वर जुबली और टुड़ियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से फ्लिपकार्ट की डिलीवरी टीमों को रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि पहले दिन दवाओं की होम डिलिवरी के लिए 15 टीमें लगाई गई हैं। एक टीम कम से कम 75 घरों तक दवा पहुंचाएगी। आने वाले समय में इन टीमो की संख्या को 40 तक बढ़ाया जाएगा। प्रभारी डीएम ने बताया कि दवाओं की कमी नहीं है। पर्याप्त मात्रा में राजधानी के लिए किट मंगवा ली गई हैं। 

सीएचसी इन्दिरा नगर के अफसरों को फटकार
इन्दिरा नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का डीएम ने निरीक्षण किया। समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि होम आइसोलेशन मरीजों का हालचाल लेने का कार्य ठीक ढंग से नहीं हो रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने नाराज़गी व्यक्त की और निर्देश दिया कि सभी रोगियों का सही प्रकार से हालचाल लिया जाए।

Back to top button