Breakingउत्तरप्रदेशखेलगैजेट्स & तकनीकीदेशप्रदेशबिज़नेसबिहारमनोरंजनराजनीतीलाइफस्टाइलस्थानीय खबरें

पांच दिन में 5.51 लाख करोड़ डूबे, शेयर बाजार को अचानक क्या हुआ?

बीते 1 फरवरी को आम बजट पेश होने के बाद उस दिन भारतीय शेयर बाजार में 10 साल की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई थी. हालांकि, इसके बाद शेयर बाजार में रिकवरी भी आई लेकिन बीते कुछ दिनों से एक बार फिर गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है. इस वजह से निवेशकों को 5.51 लाख करोड़ का नुकसान हो गया है.

5 दिन में 5.51 लाख करोड़ का नुकसान

दरअसल, 19 फरवरी को बीएसई इंडेक्‍स पर मार्केट कैप 1,58,71,065.31 करोड़ रुपये था. इसके एक हफ्ते बाद 26 फरवरी को बीएसई इंडेक्‍स का मार्केट कैप लुढ़क कर 1,53,19,487.08 करोड़ रुपये पर आ गया. इस तरह निवेशकों को सिर्फ 5 कारोबारी दिन में 5.51 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है. यहां बता दें कि 21, 22 और 23 फरवरी को शेयर बाजार बंद रहे. वहीं 21 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व था तो वहीं 22 और 23 फरवरी को साप्‍ताहिक अवकाश की वजह से बाजार बंद थे.

Back to top button