Uncategorized

कैब धीरे चलाने को कहा तो ड्राइवर ने रिटायर सब इंस्पेक्टर को मारा चाकू

नई दिल्ली
दिल्ली के हौज खास इलाके में एक उबर कैब चालक ने मामूली बात पर दिल्ली पुलिस से सेवानिवृत सबइंस्पेक्टर को चाकू से गोद दिया। आरोपी कैब चालक ने पीड़ित पर हमला उसकी पत्नी और बेटी के सामने किया। ऐसे में उनके शोर मचाने पर लोगों ने कैब चालक को मौके पर ही दबोच लिया और उसकी पिटाई कर दी। परिजनों ने घायल 61 वर्षीय जितेंद्र राणा को एम्स अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया, जहां उनका उपचार चल रहा है। मामले की सूचना के बाद पहुंची हौजखास थाना पुलिस ने आरोपी 34 वर्षीय राजकुमार को भीड़ से बचाया और गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 6 सितंबर की रात करीब 8:30 बजे हौज खास पुलिस को पीसीआर कॉल मिली थी कि एक कैब चालक ने यात्री को चाकू मारा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि घायल को पहले ही एम्स अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वही मौके पर लोगों ने कैब चालक को पकड़ रखा था और उसकी पिटाई भी की थी, जिसके कारण उसे चोटें भी आई थी। उसके बाद उसे लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की तो पता चला कि घायल जितेंद्र राणा दिल्ली पुलिस से सेवानिवृत सब इंस्पेक्टर हैं।

6 सितंबर को वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ राजौरी गार्डन अपने रिश्तेदार के यहा गए थे। जहां से लौटते हुए रास्ते में उन्होंने कैब चालक को धीरे गाड़ी का शीशा सही करने के लिए कहा। शीशा सही करने को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। ऐसे में पीड़ित ने कैब चालक को लक्ष्मण पब्लिक स्कूल के पास कार रोकने को बोला तो नाराज कैब चालक ने उन पर चाकू से 4 से 5 बार हमला कर दिया। हालांकि लोगों की मदद से मौके पर ही उसे पकड़ लिया गया और पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। 
 

Back to top button