छत्तीसगढ़रायपुर

अतिरिक्त कोच व ट्रेनों का विस्तार

रायपुर
यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कुछ महत्वपूर्ण स्पेशल टे्रनों में अतिरिक्त कोच की सुविधाएं बढाई तो कुछ ट्रेनों का विस्तार किया है। इन ट्रेनों में वे ही यात्री यात्रा कर सकते हैं जिनका टिकट कन्फर्न हुआ हो। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध करने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली स्पेशल गाडिय़ों में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे।

जिन स्पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा बढाई गई है वे ट्रेने हैं
गाड़ी संख्या 08215/08216 दुर्ग-ऊधमपुर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 29 सितम्बर एवं 06 अक्टूबर 2021 को तथा ऊधमपुर से 30 सितम्बर एवं 7 अक्टूबर को उपलब्ध रहेगी ।
गाड़ी संख्या 08203/08204 दुर्ग-कानपुर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त एसी-।। कोच की सुविधा दुर्ग से 14 सितम्बर को तथा कानपुर से 15 सितम्बर को उपलब्ध रहेगी ।
गाड़ी संख्या 08213/08214 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 3 अक्टूबर को तथा अजमेर से 4 अक्टूबर को उपलब्ध रहेगी।
गाड़ी संख्या 02647/02648 कोरबा-कोचुवेली-कोरबा स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से 15 व 18 सितम्बर को तथा कोचुवेली से 20 व 23 सितम्बर को उपलब्ध रहेगी ।
गाड़ी संख्या 05160 दुर्ग-छपरा स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 14 सितम्बर को दी जा रही हैं।

मडगांव-बिलासपुर स्पेश ट्रेन सप्ताह में एक दिन
मडगाँव एवं बिलासपुर के मध्य 01599 मडगाँव-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है । यह स्पेशल ट्रेन मडगाँव से 01599 मडगाँव-बिलासपुर ट्रेन की सुविधा 21 सितम्बर,को एक फेरे के लिए चलेगी । यह गाड़ी स्पेशल ट्रेन 21 सितम्बर, को मडगाँव से 20.00 बजे रवाना होकर कल्याण , ईगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, भुसावल, अकोला, नागपुर गोंदिया, दुर्ग, रायपुर एवं बिलासपुर को 23 सितम्बर, 2021 को 03.10 बजे पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआर, 18 स्लीपर सहित कुल 20 कोच रहेगी ।

कुर्ला-हटिया, सांतरागाछी-पुणे एवं हावड़ा-साईनगर शिरडी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में विस्तार
रेल यात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा चल रही 02812/02811 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल द्वि- साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, 02817/02818 सांतरागाछी-पुणे-सांतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन एवं 02594 / 02593 हावड़ा-सांईनगर शिर्डी-हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया गया है ।

Back to top button