छत्तीसगढ़रायपुर

राज्य के स्कूल सफाई कर्मचारी गांधी जयंती को जिलो से दाण्डी यात्रा निकालकर मुख्यमंत्री निवास का करेंगे घेराव

रायपुर
सत्ता में आने से पूर्व किए गए नियमिति करण को लेकर राज्य के 47 हजार शासकीय शालाओं में स्कूल सफाई कर्मचारी अपनी मांग को लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर संभागों व जिलों से दांडी यात्रा निकालकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगें। रविवार को संजय नगर सब्जी बाजार स्थित सतनाम भवन में हुई प्रांतीय बैठक में यह निर्णय लिया गया।

प्रदेश स्कूल सफाई कर्मचारी संध के प्रांताध्यक्ष संतोष खाण्डेकर व संरक्षक प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संध के प्रांताध्यक्ष विजय कुमार झा ने बताया है कि प्रदेश के स्कूल सफाई कर्मचारी सत्ता परिवर्तन के बाद अपने नियमितिकरणकी आस लगाए बैठे हैं जो आज तक पुरी नहीं हो पाई। प्रदेश के स्कूल सफाई कर्मचारी स्कूलों में 2 घंटे काम के नाम पर स्कूलों में नियुक्ति की जाकर उन्हें प्रतिमाह मानदेय वेतन मात्र 2000 रुपये व 2200 रुपये अंशकालिक दर पर भुगतान किया जाता है। इससे परिवार के भरण पोषण में अत्यंत कठिनाई के कारण अन्य कोई रोजी-मजूरी करने के लिए बाध्य है। राज्य सरकार के वादा खिलाफी से प्रदेश के लगभग 47 स्कूल सफाई कर्मचारी जो पूर्णत: आरक्षित वर्ग के है उनमें व्यापक आक्रोष व्याप्त है।

स्कूलों के प्राचार्य उनसे दिन भर काम करा लेते है। आदेश में मात्र 2 घंटे का अंशकालिक नियुक्ति बताया जाता है। इस पीड़ा से जन प्रतिनिधियों को अवगत् कराने का निर्णय लिया जाकर, प्रदेश के वरिष्ठ मंत्रियों से संध प्रतिनिधि मण्डल भेंट कर उनसे वादे को याद दिलाने का कार्य कर रहे है। इसी कड़ी में राजधानी में शिव डहरिया, मंत्री स्थानीय शासन, श्रम तथा अमरजीत सिंह भगत खाद्य, संस्कृति मंत्री से भेंटकर वादा को स्मरण कराया जाकर निवेदन किया गया कि नियमितिकरण न सही कम से कम 2 घंटे की सेवा के बजाय पूर्णकालिक घोषित कर अन्य कर्मचारियों की भांति श्रम कानून के तहत 8 घंण्टे काम लिया जाकर 2000 व 2200 रुपये माानदेय के स्थान पर 10,000 रुपए मानदेय देने की मांग को प्रमुखता के साथ उनके समक्ष रखा था। लेकिन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

प्रांतीय बैठक में प्रमुख रूप से परदेश पलांगे अध्यक्ष जांजगीर, अंकताशुभ खातून, महिला प्रभारी जशपुर, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती छाया साहू, कोषाध्यक्ष भूनेश्वर भास्कर अध्यक्ष मुंगेली, सचिव भीम कुमार पटेला, संध मिडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा, मालिक राम गायकवाड़, अध्यक्ष धमतरी, संतोष नवरंग अध्यक्ष बिलासपुर, राजेश भारद्वाज अध्यक्ष रायगढ़, आदि ने पूर्ण कालिक घोषित करने, कारोना बीमा राशि भुगतान करने, की मांग की है।

Back to top button