छत्तीसगढ़रायपुर

आने वाले समय में पर्यटन का प्रमुख केंद्र होगा चंदखुरी

रायपुर
नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम और आरंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. शिवकुमार डहरिया आरंग विकासखण्ड के आर्दश ग्राम पंचायत कठिया में आयोजित रामायण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान मंत्री डॉ. डहरिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चंदखुरी में कौशल्या माता मंदिर और आसपास का सौंदर्यीकरण कार्य चल रहा हैं। नगर पंचायत बनने के बाद आने वाले समय में चंदखुरी क्षेत्र का तेजी से विकास होगा। पर्यटन के रूप में इस क्षेत्र की पहचान होगी। उन्होंने ग्राम कठिया में विकास कार्यों के लिये ग्रामवासियों को बधाई दी।

मंत्री ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि जनहितैषी कल्याणकारी योजनाओं सभी को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिला स्व-सहायता समूहों के कर्ज माफ कर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि चन्दखुरी कठिया खौली मार्ग डामरीकरण व मजबूतीकरण  लागत राशि 37 करोड़, खौली से कोसरंगी मार्ग स्वीकृति हेतु विभाग में भेजा गया है। जिसकी स्वीकृति होने के साथ ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी, सड़क उपलब्ध कराने में सरकार पूरी तरह से सजग है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों को लाभान्वित किया जा रहा हैं। सरकार द्वारा अन्य फसल लिए जाने और वृक्षारोपण किये जाने पर प्रति एकड़ 10 हजार की राशि देकर प्रोत्साहित किया जा रहा हैं। सरकार द्वारा किसानों का कर्ज माफ किया गया है। लोगों का बिजली बिल हाफ कर राहत भी पहुचाई जा रही है। हर घर में नल कनेक्शन से पानी मिल सके इसके लिये सरकार प्रयासरत हैं। इस कार्यक्रम में श्री खिलेश देवागंन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, श्री गोपाल धीवर अध्यक्ष सरपंच  संघ, सरपंच श्री रुपेन्द्र पप्पू वर्मा कठिया, उपसरपंच राधिका कन्नौजे, हिरेश चन्द्राकार किशन साहू, मन्नू साहू, श्री शिव साहू, जनपद सदस्य श्री दिनेश ठाकुर, योगेन्द्र (यादराम) साहू, श्री हरि बंजारे, पूनम साहू, कुलदीप वर्मा आदि उपस्थित थे।

Back to top button