राजनीती

TDP के राष्ट्रीय प्रवक्ता पट्टाभी राम को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

विजयवाड़ा
तेलगु देशम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुमाररेड्डी पट्टाभिराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें बुधवार की शाम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कुमार रेड्डी के खिलाफ सेक्शन 153 ए, 505, 353, 504 और 120 बी के तहत केस दर्ज कराया गया है। जिसके बाद पुलिस ने कुमार रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल आंध्र प्रदेश में वाईएसआरसी और टीडीपी के बीच में तनाव के चलते विवाद खड़ा हो गया है। जिसके बाद से टीडीपी नेता प्रदर्शन कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को पत्र लिखकर आंध्र प्रदेश में राष्ट्रपतिशासन लगाए जाने की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा कि टीडीपी कार्यालयों को निशाना बनाया जा रहाहै, हमारे कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं, लिहाजा मैं अपील करता हूं कि प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए और इन घटनाओं की सीबीआई जांच कराई जाए। 

दरअसल मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पट्टाभी राम ने जो बयान दिया था उसकी वजह से तनाव टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस के बीच तनाव काफी बढ़ गया था। उनके बयान के बाद वाईएसआर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने टीडीपी के सेंट्रल ऑफिस और पट्टाभी राम के घर पर धावा बोल दिया था। जिसके बाद पट्टाभी राम के घर पर पुलिस को तैनात किया गया था। लेकिन बीती रात तकरीबन 9 बजे पुलिस ने पट्टाभी राम को गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत विजयवाड़ा के कमिश्नर ने एक बयान जारी करके कहा है कि मुख्यमंत्री के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने की वजह से पट्टाभी राम को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

Back to top button