मध्य प्रदेश

विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सामान्य वर्ग कल्याण आयोग के नव-निर्मित भवन का उद्घाटन

भोपाल

म.प्र. राज्य सामान्य वर्ग कल्याण आयोग कार्यालय ई-8, पैतालीस बंगले का उद्घाटन गिरीश गौतम अध्यक्ष विधानसभा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष म.प्र. राज्य सामान्य वर्ग आयोग शिव कुमार चौबे, पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता एवं विधायक उमाकांत शर्मा भी उपस्थित थे।

विधानसभा अध्यक्ष ने आयोग के अध्यक्ष को शुभकामनाएँ देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार वे सामान्य वर्ग के लोगों के लिये अधिक से अधिक सराहनीय कार्य करेंगे एवं आयोग को नई ऊँचाइयों तक ले जायेंगे।

उमाशंकर गुप्ता ने शिव कुमार चौबे को कर्मठ एवं जुझारु बताते हुए विश्वास व्यक्त किया कि वे सदैव की भाँति इस बार भी सफल होकर आयोग गठन की मंशा को सफलतापूर्वक लागू करेंगे।

सभी लोगों के हितों के लिए काम करेगा आयोग

अध्यक्ष शिवकुमार चौबे ने मुख्यमंत्री चौहान के निर्देशानुसार आयोग के कार्यों को पूरी लगन एवं निष्ठा से सम्पादित करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आयोग न केवल सामान्य वर्ग के निर्धन अपितु सामान्य वर्ग के सभी लोगों के हितों के लिये कार्य करेगा।

कार्यक्रम में जन-समुदाय के साथ-साथ अनेक समाज के प्रतिनिधि तथा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

अंत में प्रतीक हजेला, प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण ने उपस्थित सभी अतिथियों, जन-समुदाय एवं पत्रकारों का आभार व्यक्त किया।

महँगाई भत्ता दिए जाने पर आभार व्यक्त

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री चौहान द्वारा कर्मचारियों को आठ प्रतिशत महँगाई भत्ता दिये जाने की घोषणा की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर कर्मचारी निगम मण्डल के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, डी.के. यादव, राजपत्रित अधिकारी संघ सुधीर नायक, अध्यक्ष सचिवालय कर्मचारी संघ महेन्द्र शर्मा, लघु वेतन संघ ने मुख्यमंत्री चौहान का आभार व्यक्त किया।

Back to top button