Breakingखेलगैजेट्स & तकनीकीदेशबिज़नेस

Delhi Violence: दिल्ली हिंसा की वजह से चौपट हो रहा बाजार, कारोबारियों को भारी नुकसान

उत्तर-पूर्वी दिल्ली की हिंसा से कारोबार को काफी नुकसानइससे इलाके में रोजमर्रा का व्यापार चौपट हो गया हैइस इलाके में बड़ी दुकानें व शोरूम अभी भी बंदइन इलाकों में होलसेल मार्केट का धंधा भी मंदा
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा ने व्यापारियों की परेशानी बढ़ा दी है. कुछ इलाकों में छोटे बाजार तो गुरुवार से खुलने शुरू हो गए हैं, मगर बड़ी दुकानें व शोरूम अभी भी बंद हैं. इससे इलाके में रोजमर्रा का व्यापार चौपट हो गया है.

इस सप्ताह नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थक व विरोधियों के बीच झड़प बढ़ने से उत्पन्न हुई हिंसा के दौरान उत्तर- पूर्वी दिल्ली में काफी तबाही देखने को मिली है. इस हिंसा में कई बड़ी दुकानें, गाड़ियों के शोरूम और पेट्रोल पंप तक जलाकर खाक कर दिए गए.

हिंसा से हुए नुकसान का आकलन करने में तो समय लगेगा, मगर इतना तय है कि क्षेत्र में रोजाना होने वाले व्यापार पर बड़ा नकारात्मक प्रभाव पड़ा है.

Back to top button