प्रदेशबिहार

तेजस्वी यादव को फिर चुनाव आयोग का नोटिस, 48 घंटे में वोटर आईडी जमा करने के निर्देश

पटना
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग ने दोबारा नोटिस भेजा है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता से आयोग दो वोटर आईडी रखने के मामले में फिर से जवाब मांगा है। इस संबंध में दीघा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की ओर से बुधवार को पत्र लिखा गया। इसमें तेजस्वी द्वारा वोटर लिस्ट में नाम शामिल नहीं किए जाने संबंधी पूर्व के दावे के बारे में जानकारी मांगी है। बीते रविवार को भी तेजस्वी यादव को आयोग की ओर से नोटिस भेजा गया था। बताया जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष की ओर से पहले पत्र जवाब न मिलने के बाद उन्हें दोबारा नोटिस भेजा गया है।

इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे वोटर लिस्ट रिवीजन के घर-घर सत्यापन अभियान के बाद 1 अगस्त को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की गई थी। इसके तुरंत बाद तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि उनका नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नहीं है। उन्होंने मीडिया के सामने ही अपना EPIC (मतदाता पहचान संख्या) आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर दर्ज करके SIR ड्राफ्ट में अपना नाम सर्च किया था। तेजस्वी ने दावा किया कि उनका नाम ड्राफ्ट में नहीं दिख रहा है।

हालांकि, आरजेडी नेता के इस दावे को चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया था। पटना के जिला प्रशासन की ओर से इस पर कहा गया कि तेजस्वी का नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पुस्तकालय भवन मतदान केंद्र नंबर 204 पर दर्ज है। प्रशासन की ओर से इसका फोटो भी सार्वजनिक किया गया था।

चुनाव आयोग ने अपने नोटिस में कहा कि तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिस EPIC यानी वोटर आईडी नंबर दिखाया था, उसे गलत बताया है। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी का कहना है कि EPIC संख्या RAB2916120 आधिकारिक रूप से जारी नहीं की गई। ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में तेजस्वी को जो EPIC मिला है उसका नंबर RAB0456228 है। ऐसे में तेजस्वी द्वारा बताए गए वोटर आईडी को आयोग के पास जमा कराने की बात नोटिस में कही गई है, ताकि इसकी जांच की जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button