छिंदवाड़ा के मंगेश बने IPL स्टार: रोज 70 किमी प्रैक्टिस, 5 करोड़ में आरसीबी की टीम में शामिल

छिन्दवाड़ा
आईपीएल 2026 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के लाल मंगेश यादव की किस्मत चमक गई है. RCB ने मंगेश को 5 करोड़ 20 लाख रु बोली लगाते हुए अपनी टीम में रखा है और इसी के साथ उस पिता के सपने पूरे हो गए हैं जो बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए महीनों घर से बाहर रहकर ट्रक चलाते हैं. ये कहानी है छिंदवाड़ा के क्रिकेटर मंगेश यादव और उनके पिता रामअवध यादव की जो पेशेसे ट्रक ड्राइवर हैं.
मंगेश का बेस प्राइस 30 लाख, 5 करोड़ 20 लाख में हुआ ऑक्शन
आईपीएल टीमों के लिए मंगलवार को अबूधाबी में खिलाड़ियों की नीलामी हुई. इस नीलामी में एक ऐसा खिलाड़ी भी निकलकर आया, जिसकी बेस प्राइस तो 30 लाख रुपए थी लेकिन आईपीएल क्रिकेट टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में 5 करोड़ 20 लाख रुपए में खरीदा है. तेज रफ्तार और यॉर्कर के लिए पहचाने जाने वाले 24 साल के मंगेश ने मध्य प्रदेश टी-20 लीग में 14 विकेट चटकाए थे. 6 मैचों में उन्होंने 3 बार 4 विकेट हॉल लिए. एक मैच में उन्होंने 3 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे और इसी परफॉर्मेंस ने आईपीएल सिलेक्टर्स का ध्यान खींचा.
इतना ही नहीं, मंगेश ने इसी साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के लिए डेब्यू किया, जहां लीग चरण में 2 मैचों में 3 विकेट झटके और 12 गेंदों पर 28 रन बनाए थे.
70 किमी दूर प्रैक्टिस करने जाते रहे मंगेश
मंगेश के पिता ने उन्हें क्रिकेटर बनाने के लिए महीनों घर से बाहर रहकर ट्रक ड्राइवरी की तो वहीं, मंगेश उनके सपने पूरे करने के लिए जमकर मेहनत करते रहे. पिता की मेहनत की कद्र करते हुए मंगेश घर से करीब 70 किलोमीटर दूर क्रिकेट प्रैक्टिस करने रोज जाते थे. आज उनकी कड़ी मेहनत ये रंग लाई है कि देश ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका नाम चमका है. मंगलवार रात जैसे ही मंगेश के पिता को फोन पर उनके आईपीएल ऑक्शन की बात पता चली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
कौन हैं मंगेश यादव?
छिंदवाड़ा में मंगेश यादव के क्रिकेट कोच उत्सव बैरागी बताते हैं, '' मंगेश यादव का जन्म 10 अक्टूबर 2002 को छिन्दवाड़ा के बोरगांव में हुआ जो अब पांढुर्णा जिले का हिस्सा है. मंगेश को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था हालांकि उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ा. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बाद भी मंगेश लगातार क्रिकेट की प्रैक्टिस करने छिंदवाड़ा आते थे. मंगेश की क्रिकेट खेलने की शुरुआत छिंदवाड़ा के इंदिरा गांधी क्रिकेट स्टेडियम से ही हुई है और वे यूट्यूब क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी भी हैं. मध्य प्रदेश के क्रिकेटर मंगेश बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं.''
इनाम में मिले पैसे और साइकिल भी ग्राउंडमैन को दे दी
मंगेश यादव के कोच उत्सव बैरागी ने बताया, '' मंगेश का कॉन्फिडेंस लेवल हमेशा हाई होता था, उसकी बातों से लगता था कि भले ही वह आर्थिक रूप से कमजोर हो लेकिन अपने खेल के दम पर खुद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लेकर जाएगा. वही हमेशा लोगों को बहुत इज्जत देता था, बड़े हों या छोटे उसके लिए सब सम्मानजनक होते थे. इंदौर में जब उन्हें बेस्ट प्लेयर का अवॉर्ड मिला और इनाम में 10 हजार रु मिले तो उन्होंने ग्राउंड की सफाई करने वाले ग्राउंडमैन को ये राशि दे दी थी. इसके साथ ही 2022 में छिंदवाड़ा में आयोजित सांसद क्रिकेट कप के दौरान उन्हें बेस्ट ऑलराउंडर का अवॉर्ड मिला था, इस दौरान उन्हें एक साइकिल इनाम में मिली थी वह साइकिल भी उन्होंने ग्राउंडमैन को गिफ्ट में दे दी थी. ये उनका बड़ा दिला दिखाता है.''
आरसीबी की टीम में एमपी के तीन खिलाड़ी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2026 के लिए मध्य प्रदेश के तीन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। इसमें इंदौर के कप्तान रजत पाटीदार, अनुभवी ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर और छिंदवाड़ा के युवा ऑलराउंडर मंगेश यादव शामिल हैं। यह कदम टीम की मध्य प्रदेश कनेक्शन को मजबूत करता है, क्योंकि ये खिलाड़ी लंबे समय से राज्य की टीम के लिए साथ खेल रहे हैं।
वेंकटेश अय्यर को सात करोड़ में खरीदा
वेंकटेश अय्यर को RCB ने 7 करोड़ रुपए में खरीदा है। पिछले सीजन में वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए 23.75 करोड़ रुपए में खेले थे। उनकी पिछली फॉर्म को देखते हुए यह एक बड़ी गिरावट है। हालांकि, अय्यर का अनुभव और पिछला प्रदर्शन RCB के लिए महत्वपूर्ण है।
एमपी के खिलाड़ियों का रहा जलवा
आईपीएल 2026 मिनी-ऑक्शन में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों का जलवा रहा। इस बार मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों को आईपीएल में सबसे ज़्यादा मौके मिले हैं। आरसीबी (RCB) ने मध्य प्रदेश लीग (MPL) में शानदार प्रदर्शन करने वाले मंगेश यादव को खरीदा है। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अक्षत रघुवंशी को और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने शिवंग कुमार को पहली बार आईपीएल में खेलने का मौका दिया है। यह सब मध्य प्रदेश लीग में खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन का नतीजा है।
ट्रक ड्राइवर के बेटे मंगेश यादव को आरसीबी ने खरीदा
आईपीएल 2026 के मिनी-ऑक्शन में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला। इस बार मध्य प्रदेश के कुल मिलाकर सबसे ज़्यादा खिलाड़ी आईपीएल में खेलते नज़र आएंगे। आरसीबी (RCB) ने मंगेश यादव को अपनी टीम में शामिल किया है। मंगेश ने मध्य प्रदेश लीग 2025 में ग्वालियर चीताज़ (Gwalior Cheetahs) के लिए खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने टीम के साथी खिलाड़ी पाटीदार के साथ मिलकर एक मजबूत जोड़ी बनाई थी। मंगेश की लगातार विकेट लेने की क्षमता ने उन्हें आरसीबी (RCB) में जगह दिलाई है। यह दिखाता है कि घरेलू लीग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आईपीएल में मौका मिल रहा है।
एमपीएल का असर दिखा
ऑक्शन में मध्य प्रदेश लीग (MPL) का असर साफ दिखा। अक्षत रघुवंशी और शिवांग कुमार जैसे अनकैप्ड (जिन्हें पहले आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला था) खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के दम पर आईपीएल में डेब्यू कॉन्ट्रैक्ट मिला। अक्षत रघुवंशी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से खेलेंगे, जबकि शिवांग कुमार सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का हिस्सा बने हैं। मध्य प्रदेश के पहले से ही आईपीएल में खेल रहे खिलाड़ी आवेश खान (LSG) और अनिकेत वर्मा (SRH) अब इन नए खिलाड़ियों के साथ मिलकर अपनी टीमों को मजबूत करेंगे। इससे यह साफ है कि मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों की आईपीएल में मौजूदगी बढ़ रही है।
सबसे अधिक खिलाड़ी खेलेंगे
मंगलवार को हुए ऑक्शन और खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद, मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों की आईपीएल में कुल संख्या अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है। इसमें आरसीबी (RCB) सबसे आगे है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 22 साल के ऑलराउंडर शिवांग कुमार को 30 लाख रुपए में खरीदा है। शिवांग को यह मौका मध्य प्रदेश लीग में भोपाल लेपर्ड्स (Bhopal Leopards) के लिए खेलते हुए मिला। उन्होंने भोपाल लेपर्ड्स के लिए खेलते हुए 42 गेंदों में 91 रन बनाए थे और अपनी लेफ्ट-आर्म चाइनामैन गेंदबाजी से भी सबको प्रभावित किया था।
अरशद खान और अनिकेत वर्मा का भी चयन
भोपाल लेपर्ड्स के लिए खेलने वाले अरशद खान और अनिकेत वर्मा को उनकी फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अनिकेत वर्मा को रिटेन किया है, जबकि गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) ने अरशद खान को रिटेन किया है। अरशद खान भोपाल लेपर्ड्स के कप्तान भी हैं। शिवांग कुमार सालों से मध्य प्रदेश की धूल भरी पिचों पर अपने सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे। लेपर्ड्स के लिए खेलते हुए, उनके निडर बल्लेबाजी और अनुशासित गेंदबाजी ने सभी का ध्यान खींचा और उन्हें एक उभरता हुआ खिलाड़ी बना दिया। उनकी 91 रनों की तूफानी पारी, जिसमें उन्होंने कवर के ऊपर से शानदार ड्राइव लगाए और मिड-विकेट के पार से आक्रामक पुल शॉट खेले, वह पल था जिसने सब कुछ बदल दिया। स्काउट्स की नज़र उन पर पड़ी और फ्रेंचाइजीज़ ने भी उन्हें नोटिस किया।
शिवांग के घर में खुशी की लहर
ऑक्शन वाले दिन, जब उनका नाम स्क्रीन पर चमका, तो शिवांग का परिवार टीवी के आसपास चिंता से बैठा था। जब सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने बोली लगाई और 30 लाख रुपये में उन्हें खरीद लिया, तो घर में खुशी की लहर दौड़ गई। बधाई संदेश, कॉल और स्क्रीनशॉट की बाढ़ आ गई – यह गर्व और अविश्वसनीयता का एक पल था।
यह भी खास है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2025 में भी शिवंग कुमार ने मध्य प्रदेश (MP) के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ एक महत्वपूर्ण, तेज 45 रन बनाए थे, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल था। यह उनकी आक्रामक बल्लेबाजी का एक उदाहरण था, जिसने डेब्यू मैच में ही उनकी हिम्मत और क्लास की तारीफ बटोरी, भले ही मध्य प्रदेश वह मैच हार गया था। शिवंग ने इसी साल SMAT में डेब्यू किया था।
अब, अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड जैसे सितारों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने के लिए तैयार, शिवंग जानते हैं कि यह सिर्फ शुरुआत है। वह अक्सर अपने दिमाग में उस 91 रनों की पारी को दोहराते हैं और ऑक्शन पैडल की उस छोटी लेकिन जीवन बदलने वाली चमक को याद करते हैं। उनका लक्ष्य स्पष्ट है: आईपीएल की चकाचौंध में सिर्फ टिके रहना नहीं, बल्कि अपनी पहचान बनाना और यह साबित करना कि मध्य प्रदेश का एक लड़का वादे को प्रदर्शन में बदल सकता है
घर में खुशी का माहौल, नकुलनाथ व कमलनाथ ने दी बधाइयां
5 करोड़ 20 लाख की प्राइज के साथ आरसीबी में शामिल होने की खबर मिलते ही मंगेश के घर में खुशियों का माहौल. पड़ोसियों के साथ-साथ अब दूर-दूर से लोग उनके परिजनों को बधाई देने पहुंच रहे हैं. इसी बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता नकुलनाथ ने मंगेश के पिता से फोन पर बात करते हुए बधाई दी. वहीं, नकुलनाथ ने सोशल मीडिया पर लिखा,'' छिंदवाड़ा के उभरते हुए क्रिकेट सितारे मंगेश यादव को IPL ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) द्वारा चयनित किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं. आपका यह सफर आपके अटूट जुनून, अथक मेहनत, अनुशासन और दृढ़ संकल्प का सजीव प्रमाण है. आपने अपनी प्रतिभा और परिश्रम से यह सिद्ध कर दिया कि सपने अगर सच्चे इरादों के साथ देखे जाएं, तो वे अवश्य साकार होते हैं.''
नकुलनाथ ने आगे लिखा, '' छिंदवाड़ा के इंदिरा गांधी मैदान से अपने खेल की नींव रखकर आज आप राष्ट्रीय मंच पर छिंदवाड़ा–पांढुर्णा जिले का गौरव बढ़ाने जा रहे हैं. आपका यह संघर्ष और सफलता आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी. इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए आपके कोच एवं माता-पिता को भी कोटि-कोटि नमन, जिनके मार्गदर्शन, त्याग और आशीर्वाद से आप आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं.''




