हरियाणा को मिला 23वां जिला: सीएम नायब सिंह सैनी ने हांसी को दी नई पहचान

हांसी
हांसी को लेकर लंबे समय से चली आ रही जिले की मांग आखिरकार पूरी हो गई। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हांसी को हरियाणा का 23वां जिला बनाने की औपचारिक घोषणा कर दी। यह ऐलान उन्होंने हांसी के ऑटो मार्केट में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करने के बाद किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नए जिले में एक उपमंडल और दो तहसीलें होंगी तथा एक सप्ताह के भीतर जिला गठन की अधिसूचना (नोटिफिकेशन) जारी कर दी जाएगी। उन्होंने इसे क्षेत्र के प्रशासनिक सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम बताया।
विकास कार्यों की झड़ी
मुख्यमंत्री सैनी ने जिले की घोषणा के साथ-साथ हांसी क्षेत्र को कई बड़ी विकास परियोजनाओं की सौगात भी दी। इनमें नया खेल स्टेडियम, नई जिला पुलिस लाइन, महाराजा अग्रसेन चौक से जींद चुंगी तक फोरलेन सड़क, लोहारी राघो और ढंढेरी में 132 केवी बिजली सब-स्टेशन शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने इन परियोजनाओं का उद्घाटन किया और कहा कि इससे क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को मजबूती मिलेगी।
विकास में नहीं आने दी जाएगी कोई कमी
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में स्पष्ट किया कि हांसी और आसपास के इलाकों के विकास में किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। नया जिला बनने से प्रशासन जनता के और करीब आएगा, जिससे सेवाएं तेज, पारदर्शी और प्रभावी होंगी। जनसभा में बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही और जिले की घोषणा के बाद पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिला।




