खेल

आईबा महिला विश्व मुक्केबाजी: दिल्ली की खुशबू और प्रतिभा पहले दिन चमकीं

विजयनगर
हाल ही में दिल्ली में आयोजित आईबा महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने वाली सिमरनजीत कौर, लवलीना बोर्गोहेन, सीमा पूनिया, पिंकी जांगड़ा और मनीषा मौन तथा बीते साल की कांस्य पदक विजेता निखत जरीन और विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाली सोनिया लाठर को सोमवार को इंस्पायर इंस्टीट्यूट आफ स्पोर्ट (आईआईएस) में शुरू हुए जेएसडब्ल्यू प्रेजेंट््स तीसरी इलीट महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में पहले राउंड में बाई मिली। पहले दिन जहां टॉप मुक्केबाज रिंग से दूर रहीं वहीं इस दिन कुछ कठिन मुकाबले खेले गए। 48 किग्रा वर्ग में दिल्ली की खुशबू टोकस ने सिक्किम की साबिर्तो लिम्बू को 3-2 से हराया। खुशबू की जीत से प्रेरित होकर आंध्र प्रदेश की ज्योति ने इसी भार वर्ग में शानदार खेल दिखाया और मध्य प्रदेश की मुक्केबाज अंजली शर्मा को 3-2 से हराते हुए अगले दौर में कदम रखा। पहले दिन कम से कम आधा दर्जन मुकाबलों का फैसला आरएससी से हुआ। पहले दिन कुल 18 मुकाबले हुए। इनमें से एक मुकाबला स्थानीय खिलाड़ी दिव्यानी शुक्ला था, जो पहले ही दौर में हार गईं। उन्हें 51 किग्रा वर्ग में दिल्ली की प्रतिभा ने हराया। प्रतिभा ने रेफरी द्वारा पहले ही राउंड में मुकाबला रोके जाने के बाद जीत हासिल की। 

हिमाचल प्रदेश की पल्लवी को भी इसी अंदाज में जीत मिली। पल्लवी ने पुडुचेरी की शिवारंजनी कार्तिकेयन के खिलाफ जबरदस्त मुक्के बरसाए और तब रेफरी ने मुकाबला बीच में ही रोक दिया। इसी वर्ग में उत्तर प्रदेश की रजनी सिंह ने पश्चिम बंगाल की मोनिका कुमार पांडे को हराया। रजनी को सभी जजों से सबसे अधिक अंक मिले। 48 किग्रा वर्ग के एक अन्य रोचक मुकाबले में तमिलनाडु की एस. कलाएवानी ने उत्तराखंड की अर्चना के खिलाफ 4-1 से जीत हासिल की। इसी तरह राजस्थान की पूनम ने 51 किग्रा वर्ग में श्रुति को हराया। यह मुकाबला बीच में ही रोक दिया गया क्योंकि पूनम काफी आक्रामक अंदाज में संघर्ष कर रहीं श्रुति पर मुक्के बरसा रही थीं। 51 किग्रा में मध्य प्रदेश की दीपिका कुमारी, उप्र की मानसी शर्मा, बिहार की काजल कुमारी और महाराष्ट्र की दिया बाचे जीत हासिल करने में सफल रहीं। इन सबने 5-0 के अंतर से जीत हासिल की। इसी तरह चंडीगढ़ की गार्गी ने केरल की अतुल्या दास को आरएससी के आधार पर हराया।

Back to top button