खेल
बेंगलूरू बुल्स प्रो कबड्डी लीग फाइनल में

कोच्चि
रोहित कुमार के शानदार हरफनमौला प्रदर्शन से बेंगलूरू बुल्स ने गुजरात फोर्च्यूनजाइंट्स को 41.29 से हराकर प्रो कबड्डी लीग के छठे सत्र के फाइनल में प्रवेश कर लिया। बेंगलूरू के लिये पवन सहरावत ने 13 रेड अंक और रोहित ने 11 अंक बनाये। बेंगलूरू ने फाइनल में जगह बना ली जबकि गुजरात के पास एक और मौका है जिसे यूपी योद्धा और दबंग दिल्ली के बीच होने वाले दूसरे क्वालीफायर के विजेता से खेलना है ।