मनोरंजन

कनाडा में सुपुर्द-ए-खाक हुए कादर खान, 81 साल की उम्र में हुआ था निधन

नई दिल्ली 
लंबी बीमारी के बाद बॉलीवुड एक्टर कादर खान का सोमवार शाम को कनाडा में निधन हो गया. उनकी उम्र 81 वर्ष थी. रिपोर्ट के मुताबिक, बीती रात को कनाडा में सीनियर एक्टर को सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया.
ANI के मुताबिक, बीती रात Mississauga में कादर खान को आखिरी विदाई दी गई. सुपुर्द-ए-ख़ाक करने से पहले सीनियर एक्टर की बॉडी को मस्ज‍िद में रखा गया था. यहां नमाज और दूसरी आखिरी रस्में निभाई गई थीं.
बता दें कि कादर खान को घुटने की बीमारी के इलाज के लिए 2017 में कनाडा लाया गया था. यहां उनका इलाज चला. उन्हें चलने में परेशानी थी. कादर खान के परिवार के कई लोग कनाडा में ही रहते हैं. पिछले दिनों गंभीर बीमारी के बाद डॉक्टर्स ने सीनियर एक्टर को रेगुलर वेंटीलेटर से हटाकर BiPAP वेंटिलेटर पर रखा था. सोमवार शाम को उनका निधन हो गया था.
बताते चलें कि 1937 में कादर खान का जन्म अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था. बचपन में उनका परिवार मुंबई आ गया था. दिल से हिंदुस्तानी कादर खान ने कनाडा में आखिरी सांस ली. हालांकि वो भारत लौटना चाहते थे. 

Back to top button