राजनीती

पंजाब: AAP को झटका, फुल्का ने छोड़ी पार्टी

चंडीगढ़ 
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और वकील हरविंदर सिंह फुल्का (एच एस फुल्का) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। फुल्का ने खुद ट्वीट करके यह जानकारी दी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि वह इस मामले में शुक्रवार को दिल्ली के प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके विस्तार से कारण बताएंगे। बता दें कि दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच बढ़ती नजदीकियों से फुल्का कई बार नाराजगी जता चुके हैं। 

एच एस फुल्का ने ट्वीट करके कहा, 'मैंने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और अपना इस्तीफा केजरीवाल जी को सौंप दिया है। हालांकि, उन्होंने मुझे इस्तीफा देने से रोका भी लेकिन मैंने इस्तीफे पर जोर दिया। कल शाम को 4 बजे मैं दिल्ली के प्रेस क्लब में पार्टी छोड़ने के कारणों के बारे में और भविष्य की योजनाओं के बारे में बताऊंगा।' 

आपको बता दें कि एच एस फुल्का पहले भी एक बार इस्तीफा दे चुके हैं लेकिन अरविंद केजरीवाल के कहने पर वह मान गए थे। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील फुल्का अभी पंजाब विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक भी हैं। 

 

Back to top button