खेल

अवध वारियर्स ने स्मैश मास्टर्स को हराया, दूसरे स्थान पर पहुंचा

अहमदाबाद
दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी सोन वान हो ने पूर्व विश्व चैम्पियन विक्टर एक्सलसेन को पराजित किया जिसकी बदौलत अवध वारियर्स ने शुक्रवार को यहां प्रीमियर बैडमिंटन लीग के चौथे चरण में अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स को शिकस्त दी। दुनिया की दसवें नंबर की खिलाड़ी बेईवेन झांग ने भी अपना ट्रंप मैच जीत लिया जिससे अवध की टीम ने इस सत्र के चौथे मुकाबले में तीसरी जीत दर्ज की। यह स्मैश मास्टर्स की लगातार दूसरी हार है। कोरियाई खिलाड़ी सोन वान हो ने एक्सलसेन को 15-7 8-15 15-10 से हराकर सत्र में तीसरी हार का स्वाद चखाया। इससे पहले बेईवेन झांग ने ट्रंप मैच में अहमदाबाद की कर्स्टी गिलमौर को 10-15 15-11 15-11 से पराजित किया। पुरूष युगल मुकाबला भी काफी रोमांचक रहा जिसमें अवध के ली यांग और माथियास क्रिस्टियनसेन ने अहमदाबाद के सत्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और नंदगोपाल किदाम्बी को 15-12, 10-15, 15-8 से मात दी। 

Back to top button