खेल

सहरावम चमके, बेंगलुरू बुल्स ने जीता खिताब

मुंबई
रेडर पवन सेहरावत के 22 रेड अंक के दम पर बेंगलुरु बुल्स ने प्रो कबड्डी लीग के छठे सत्र के फाइनल में शनिवार को यहां गुजरात फार्च्यूजाइंट्स को 38-33 हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया। पिछली बार की उपविजेता गुजरात की टीम ने मैच में शानदार शुरूआत की और मध्यांतर के समय उन्होंने 16-9 की बढ़त कायम कर ली। मध्यांतर के बाद हालांकि बेंगलुरु का दबदबा रहा जिसने आखिरी दस मिनट में खेल का रूख पलट दिया। पवन का यह सत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। इससे पहले उन्होंने तमिल थलाइवाज के खिलाफ सबसे अधिक 20 रेड अंक जुटाए थे। गुजरात के लिए सचिन ने 10 रेड अंक जुटाए लेकिन वह टीम को खिताब दिलाने के लिए काफी नहीं था। बेंगलुरु की टीम इससे पहले 2015 में दूसरे सत्र के फाइनल में पहुंची थी। बेंगलुरू की टीम को तीन करोड़ रूपये की इनामी राशि मिली जबकि गुजरात की टीम को 1.80 करोड़ रूपये की पुरस्कार राशि प्राप्त हुई। प्रो कबड्डी लीग का सातवां सत्र जुलाई से शुरू होगा। 

Back to top button