खेल

ह्यून ने जगाई चेन्नई की वापसी की उम्मीद

बेंगलुरू
सुंग जी ह्यून ने यहां श्री कांतिरवा इंडोर स्टेडियम में खेले जा रहे वोडाफोन प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के चौथे सीजन में अवध वॉरियर्स के खिलाफ चेन्नई की वापसी की उम्मीदों को जिंदा कर दिया है। अवध की टीम सोमवार को शुरुआती दो मैच जीत 3-0 से आगे थी और अगले मैच में जीत उसे मुकाबले की विजेता बना देती, लेकिन ह्यून ने ट्रम्प मैच में बेइवान झांग को मात दे अपना मैच जीत चेन्नई के खाते में दो अंक डाल उसे मुकाबले में बनाए रखा है। पहला मैच मिश्रित युगल था, जहां वॉरियर्स के ली यांग और माथियास क्रिस्टिएनसेन का सामना चेन्नई के क्रिस एडकॉक और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी से था। वॉरियर्स की जोड़ी को इस मैच को जीतने में कोई खास परेशानी नहीं हुई। अवध की जोड़ी ने इस मैच में 15-8, 15-6 से जीत हासिल कर अपनी टीम के खाते में दो अंक डाले। यह वॉरियर्स का ट्रम्प मैच था और ट्रम्प मैच जीतने वाली टीम को दो अंक मिलते हैं। अगला मैच पुरुष एकल वर्ग का था। यहां अवध के ली डोंग केयुन के सामने चेन्नई के चोंग वेई फेंग थे। केयुन ने सीधे गेमों में फेंग को 15-7,15-13 से मात दे वॉरियर्स को 3-0 से आगे कर दिया। महिला एकल में वॉरियर्स की बेइवान झांग का सामना चेन्नई की सुंग जी ह्यून से था। दोनों के बीच शुरू से ही कड़ा मुकाबला हुआ। ह्यून इस मैच को सीधे गेमों में 15-13, 15-8 से जीतने में सफल रहीं। यह चेन्नई का ट्रम्प मैच था जिससे उसके हिस्से दो अंक आए। 

Back to top button