खेल
दस साल की अनहत ने ब्रिटिश जूनियर ओपन जीता
बर्मिंघम
राष्ट्रीय चैम्पियन और एशिया की नंबर एक खिलाड़ी अनहत सिंह ने अंडर-11 बालिका वर्ग की ब्रिटिश जूनियर ओपन स्क्वाश प्रतियोगिता का खिताब जीता। दिल्ली की 10 साल की खिलाड़ी ने रविवार को मलेशिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त व्हिटनी विल्सन को 13-11, 11-9, 7-11, 11-9 से पराजित कर खिताब हासिल किया। जूनियर स्क्वाश कैलेंडर की सबसे प्रतिष्ठित ब्रिटिश जूनियर ओपन में दुनिया भर की प्रतिभायें शिरकत करती हैं, जिसमें इस साल 50 देशों के 680 खिलाड़ियों ने शिरकत की।