छत्तीसगढ़

जोगी ने सदन में उठाया शराबबंदी का मुद्दा

रायपुर
 छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने सदन में पूर्ण शराबबंदी का मुद्दा उठाया। जोगी ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी की मांग की।

जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का सबसे धनाढ्य प्रदेश है, लेकिन यहां का व्यक्ति सबसे गरीब है। यहां के लोग शराब से बर्बाद हो गए। पिछले 15 साल में प्रदेश में शराब की खपत 15 प्रतिशत बढ़ गई। यह छत्तीसगढ़ के खिलाफ साजिश है, ताकि हमारे संसाधनों को लूटा जा सके।

जोगी ने कहा कि मैंने भी शराब पी है। आदिवासी गांव था। सभी पीते थे तो उन्होंने भी पीया। उन्होंने सदन में बताया कि एक विदेश प्रवास के दौरान भी उन्होंने शराब पिया। लेकिन जब लगा कि इसको छोड़े बिना कुछ बना नहीं जा सकता तो शराब पीना छोड़ दिया।

जोगी ने सदन में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से निवेदन करता हूं कि शराब विक्रय के लिए जो नई अधिसूचना मंगाई है, उसे वापस लिया जाए और इस पर पुन: विचार किया जाए। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने आज सदन में किसानों पूर्ण कर्ज माफ करने की मांग भी रखी।

Back to top button