खेल

कर्नाटक को पुरूष और केरल को महिला वर्ग का खिताब

चेन्नई
कर्नाटक और केरल ने गुरुवार को यहां 67वीं सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबाल चैंपियनशिप में क्रमश: पुरूष और महिला वर्ग के खिताब जीते। केरल की महिला टीम ने फाइनल में रेलवे की मजबूत टीम को हराकर खिताब जीता। उसने पांच सेट तक चले रोमांचक मैच में 3-2 (20-25, 25-17, 17-25, 25-19, 15-8) से जीत दर्ज करके दस बार के मौजूदा चैंपियन का वर्चस्व समाप्त किया। महाराष्ट्र ने तीसरे स्थान के लिये खेले मैच में पश्चिम बंगाल को 3-0 (25-20, 25-14, 25-18) से हराया। पुरूष वर्ग के फाइनल में कर्नाटक ने तमिलनाडु को 3-1 (21-25, 36-34, 25-18, 25-14) से हराकर खिताब जीता। केरल ने तीसरे स्थान के लिये खेले गये मैच में पंजाब को 3-0 (25-23, 25-16, 25-19) से पराजित किया।

Back to top button