खेल
बिहार के सौरभ ने ग्रैंडमास्टर सूरी को ड्रा पर रोका
नयी दिल्ली
बिहार के युवा खिलाड़ी सौरभ आनंद ने चौथी सीड और प्रबल दावेदार स्थानीय खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर वैभव सूरी को 17 वें दिल्ली इंटरनेशनल ओपन ग्रैंडमास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में गुरूवार को दूसरे राउंड में ड्रा पर रोक दिया। यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में चल रहे इस टूर्नामेंट में सौरभ ने अपने से कहीं ऊंची रेटिंग के खिलाड़ी वैभव को ड्रा खेलने के लिए मजबूर कर दिया। दिन के अन्य उलटफेर में तेलंगाना के भरत कुमार रेड्डी पोलूरी ने रूस के ग्रैंडमास्टर पोपोव इवान को ड्रा पर रोका जबकि पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन ग्रैंडमास्टर कार्तिकेयन मुरली की मृदुल देहनकर के साथ बाजी ड्रा रही। दो राउंड की समाप्ति के बाद 56 खिलाड़ी दो के स्कोर के साथ संयुक्त बढ़त बनाये हुए हैं।