राजनीती

BJP बनाएगी 50 लाख यूथ वोटरों का नेटवर्क

नई दिल्ली 
मिशन 2019 के लिए बीजेपी का युवा मोर्चा बड़े पैमाने पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने की तैयारी में है, जिससे कि युवा वोटरों को लुभाया जा सके। इसके लिए युवा मोर्चा जिला स्तर पर वॉट्सऐप ग्रुप बनाने से लेकर बाइक रैलियों के आयोजन की तैयारी कर रहा है। इस अभियान की शुरुआत शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह करेंगे। 

बीजेपी युवा मोर्चा की अध्यक्ष और सांसद पूनम महाजन ने बताया कि युवा मोर्चा का फोकस उन युवा वोटरों पर रहेगा, जो पहली बार वोट करेंगे। उन्हें उम्मीद है कि इस साल लोकसभा चुनाव के वक्त लगभग 19 करोड़ ऐसे युवा वोटर होंगे, जो पहली बार वोट करेंगे। ऐसे वोटरों को लुभाने के लिए मोर्चा जमीनी स्तर पर कई कार्यक्रमों को करने जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि मोर्चा 50 लाख ऐसे युवा वोटरों का नेटवर्क तैयार कर रहा है, जो बीजेपी के विजन 2019 के एजेंडे का समर्थन करेगा। इसके लिए युवा आईकॉन की मदद ली जाएगी और कैम्पसों में भी छात्र एम्बेसडर बनाए जाएंगे। 

Back to top button