देश

रेलवे में इन पदों पर महिलाओं की भर्ती पर रोक की तैयारी, लिखा केंद्र सरकार को पत्र

नई दिल्ली 
इंडियन रेलवे अब गार्ड, लोको पायलट, ट्रैक मैन, गैंग मैन जैसे पदों पर महिलाओं की भर्ती रोकने की तैयारी में है। रेलवे बोर्ड ने केंद्र सरकार के DOPT को लिखा है कि वह अपनी गाइडलाइंस में बदलाव करे, ताकि रेलवे इन पदों को सिर्फ पुरुषों के लिए आरक्षित कर सके। रेलवे इन पदों पर महिलाओं की भर्ती इसलिए नहीं चाहता क्योंकि इन पदों के साथ महिलाओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य का मुद्दा जुड़ा है। इसकी वजह से महिलाओं को इन पदों पर काम करते वक्त भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रेलवे को लगता है कि यह अमानवीय है कि महिलाओं को इस तरह के काम करने को कहा जाए। रेलवे बोर्ड के सूत्र बताते हैं कि अभी डीओपीटी की तरफ से रेलवे को कोई जवाब नहीं दिया गया है, लेकिन रेलवे को लगता है कि डीओपीटी उसके इन तर्कों से सहमत होगा और नियमों में बदलाव करेगा, जिससे कि रेलवे ऐसे पदों पर महिलाओं की भर्ती करना बंद कर दे। 

Back to top button