देश

आलोक वर्मा को CBI प्रमुख पद से हटाया गया, राहुल गांधी ने कहा- मोदी अपने ही झूठ में फंसे

नई दिल्ली
आलोक वर्मा को सीबीआई प्रमुख पद से गुरुवार को दूसरी बार हटा दिया गया। इसे लेकर राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने मोदी पर अपने ही झूठ में फंसने का आरोप लगाते हुए कहा कि सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा को दो बार हटाया जाना दर्शाता है कि पीएम मोदी ‘अपने ही झूठ में फंस गए हैं’ और उनके दिमाग में डर समा गया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट में लिखा, ‘मिस्टर मोदी के दिमाग में अब डर बैठ गया है। वह सो नहीं सकते। उन्होंने वायुसेना से 30,000 करोड़ रुपये चुराए और उसे अनिल अंबानी को दे दिए हैं। आलोक वर्मा को सीबीआई प्रमुख पद से लगातार दो बार हटाया जाना स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि वह अपने ही झूठ में फंस गए हैं। सत्यमेव जयते।’ 

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को उच्चस्तरीय सिलेक्शन कमिटी ने मैराथन बैठक कर सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को पद से हटाने का बड़ा फैसला लिया। मोदी के अलावा कमिटी के अन्य सदस्यों में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और जस्टिस एके सीकरी शामिल थे। जस्टिस सीकरी देश के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की तरफ से उपस्थित हुए। यह अहम बैठक दो घंटे से अधिक समय तक चली और आखिरकार आलोक वर्मा पर गाज गिरी। नए डायरेक्टर की नियुक्ति होने या अगला आदेश आने तक CBI के अपर निदेशक एम. नागेश्वर राव एजेंसी चीफ का कामकाज देखेंगे। 

Back to top button