खेल
ओडिशा, हरियाणा खेलो इंडिया अंडर-21 हाकी के सेमीफाइनल में
मुंबई
ओडिशा और हरियाणा ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंडर-21 पुरूष हाकी के पूल बी मुकाबलों में जीत दर्ज करके शुक्रवार को सेमीफाइनल में जगह पक्की की। हाकी इंडिया की विज्ञप्ति के मुताबिक हरियाणा ने मेजबान महाराष्ट्र को 6-1 से हराकर तीन मैचों में छह अंक के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। पूल बी के एक अन्य मैच में ओडिशा ने जीत का सिलसिला जारी रखते हुए झारखंड को 2-1 से हराया। टीम अपने तीनों मैच जीतकर तालिका में नौ अंक के साथ शीर्ष पर रही। पंजाब और उत्तर प्रदेश की टीमें पहली की सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। सेमीफाइनल मुकाबले 13 जनवरी को खेले जाएंगे जहां हरियाणा का सामना पंजाब और उत्तर प्रदेश का सामना ओडिशा से होगा।