देश

ओडिशा: नाबालिग छात्रा ने हॉस्टल में बेटी को दिया जन्म

फूलवाणी (ओडिशा) 
ओडिशा में कंधमाल जिले के सरकारी आदिवासी आवासीय स्कूल में एक नाबालिग छात्रा ने अपने छात्रावास में एक बच्ची को जन्म दिया। इस घटना के बाद प्रशासन ने छह कर्मचारियों के खिलाफ रविवार को कार्रवाई की है। बताया गया कि छात्रा और बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत स्थिर है। 

कंधमाल जिला कल्याण अधिकारी (डीब्ल्यूओ) चारूलता मलिक ने कहा, 'आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली 14 वर्षीय छात्रा ने शनिवार को स्कूल के छात्रावास में बच्ची को जन्म दिया।' गौरतलब है कि ओडिशा के जनजातीय और ग्रामीण विकास विभाग की ओर से संचालित सेवा आश्रम हाई स्कूल कंधमाल के दरिंगबाड़ी में स्थित है। 

बताया गया कि छात्रा और बच्ची को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है। अधिकारियों ने बताया कि दो मैट्रन, दो बावर्ची और अटेंडेंट, एक महिला पर्यवेक्षक और एक सहायक नर्स के खिलाफ ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में कार्रवाई की गई है।

Back to top button