खेल

जिम्बाब्वे का भारत दौरा अधर में

नयी दिल्ली
इस वर्ष के आईपीएल के 23 मार्च से शुरू होने के कारण जिम्बाब्वे का मार्च में भारत दौरा अधर में लटकता नजर आ रहा है। यह दौरा या तो छोटा हो सकता है, स्थगित हो सकता है या फिर पूरी तरह रद्द हो सकता है। जिम्बाब्वे के भारत दौरे की तारीखें अभी निर्धारित नहीं की गयी हैं। जिम्बाब्वे को भारत दौरे में एक टेस्ट और तीन वनडे खेलने हैं और यह दौरा मार्च में किसी समय होना है। भारत का आॅस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरा 10 फरवरी को समाप्त होना है जिसके बाद आॅस्ट्रेलियाई टीम भारत में 24 फरवरी से 13 मार्च तक दो ट्वंटी-20 और पांच वनडे खेलेगी। आईपीएल को 23 मार्च से शुरू होना है जिससे बीच में सिर्फ नौ दिन का समय रह जाता है। समझा जाता है कि जिम्बाब्वे क्रिकेट के प्रबंध निदेशक गिवमोरे मकोनी इस सप्ताह बीसीसीआई के अपने समकक्षों से मिलेंगे और दौरे पर चर्चा करेंगे। यह संभावना है कि दौरे को केवल वनडे और ट्वंटी-20 में बदला जा सकता है या फिर स्थगित किया जा सकता है। जिम्बाब्वे के साथ वनडे को भारत की विश्व कप तैयारियों के मद्देनजर रखा गया था। जिम्बाब्वे ने 2016 में ट्वंटी-20 विश्व कप, 2011 में वनडे विश्व कप और 2006 में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का दौरा किया था। मार्च का दौरा दोनों देशों के बीच भारत में 2002 के बाद पहली द्विपक्षीय सीरीज होती।

Back to top button