बिज़नेस
सचिन बंसल ने ओला में 150 करोड़ रुपये का निवेश किया
नई दिल्ली
फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल ने ऑनलाइन कैब सेवा प्रदाता कंपनी ओला में 150 करोड़ रुपये का निवेश किया है। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (आरओसी) में दाखिल कागजातों से यह जानकारी सामने आई है।
दस्तावेजों के मुताबिक, सचिन बंसल ने ओला में प्रति शेयर 21,250 रुपये के हिसाब से 70,588 'सीरिज जे' तरजीही शेयरों की खरीदारी की है।
माना जा रहा है कि यह निवेश बंसल द्वारा ओला में 10 करोड़ डॉलर के निवेश की प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जिसके बारे में इकनॉमिक टाइम्स ने पिछले साल 11 अक्टूबर के अपने संस्करण में पहली जानकारी दी थी।
पिछले साल वॉलमार्ट के हाथों फ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी बेचने के बाद बंसल को लगभग एक अरब डॉलर की रकम मिली थी। वॉलमार्ट ने 16 अरब डॉलर में फ्लिपकार्ट में 77 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी।