खेल
चीमा ने सिद्धू बंधुओं को दोहरा स्वर्ण पदक जीतने से रोका
पुणे
चंडीगढ़ के जुड़वां भाई विजयवीर सिद्धू और उदयवीर सिद्धू खेलों इंडिया यूथ गेम्स में निशानेबाजी के डबल ट्रैप में दांव पर लगे दोनों स्वर्ण पदक मामूली अंतर से नहीं जीत पाये। इन दोनों की उम्मीदों पर विश्व जूनियर चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता अर्जुन ंिसह चीमा ने पानी फेरा। पंजाब के इस निशानेबाज ने अंडर-21 वर्ग में केवल 0.2 अंक के अंतर से विजयवीर सिद्धू को हराकर सोने का तमगा जीता। उदयवीर ने बाद में अंडर-17 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने पंजाब के राजकंवर ंिसह को आसानी से हराया।