चेन्नई सिटी एफसी ने ईस्ट बंगाल को हराया

कोयंबटूर
शानदार फार्म में चल रहे स्पेन के स्ट्राइकर पेड्रो मांजी और रोमारियो जेसुराज के गोल के दम पर चेन्नई सिटी एफसी ने आईलीग फुटबाल टूर्नामेंट में मंगलवार को यहां ईस्ट बंगाल को हराकर तालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत की। चेन्नई सिटी ने पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए 2-1 से जीत दर्ज की। इस जीत से टीम के 12 मैचों में 27 अंक हो गये है और वह दूसरे स्थान पर काबिज चर्चिल ब्रदर्स से पांच अंक आगे है। मैच के नौवें मिनट में लालधनमाविया राल्ते ने गोलकर ईस्ट बंगाल का खाता खोला। टीम पहले हाफ में अपनी बढ़त को बरकरार रखने में सफल रही। मांजी ने मैच के 48वें मिनट में गोलकर स्कोर को 1-1 कर दिया। यह सत्र में उनका 11वां गोल था। मैच के 70वें मिनट में जेसुराज ने गोलकर टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी जो मैच खत्म होने तक कायम रही। चेन्नई सिटी ने इस टीम के खिलाफ कोलकाता में खेले गये पहले दौर के मैच को भी इसी अंतर से जीता था।