खेल
हीरो मोटरस्पोर्ट्स के मेना डकार रैली में 13वें स्थान पर

सान जुआन डे मारकोना (पेरू)
हीरो मोटोस्पोर्ट्स के ओरियोल मेना ने अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए 41वीं डकार रैली के सातवें चरण में 13वां स्थान हासिल कर ओवरआॅल तालिका में अपना 13वां स्थान बरकरार रखा। मेना ने सोमवार को रेस में दमदार तरीके से शुरूआत की लेकिन तेज हवा और रेतीली आंधी के बीच वे अपनी बढ़त बरकरार नहीं रख पाये और पिछड़ गये। छठें दौर में 40 मिनट का पेनाल्टी पाने वाले हीरो के एक अन्य राइडर जोकिम रोड्रिग्स 11वें स्थान पर रहे। इस प्रदर्शन से वह आॅवरआॅल 26वें से 24वें स्थान पर पहुंच गये। रैली में टीवीएस रेसिंग की ओर से भाग ले रहे भारतीय राइडर अरविंद प्रभाकर सातवें दौर में 46वें स्थान पर रहे। वह आॅवरआॅल 47वें स्थान पर है।