खेल

प्रज्नेश गुणेश्वरन होंगे चेन्नई ओपन एटीपी में शीर्ष वरीय

चेन्नई
भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी प्रज्नेश गुणेश्वरन चार से 10 फरवरी तक यहां होने वाले चेन्नई ओपन एटीपी चैलेंजर 80 टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे चरण में शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी होंगे। तमिलनाडु टेनिस संघ द्वारा आयोजित किये जा रहे टूर्नामेंट की इनामी राशि 54,500 डालर है। प्रज्नेश इस समय एटीपी रैंकिंग में 109वें स्थान पर काबिज हैं, हाल में उन्होंने साल के पहले ग्रैंडस्लैम आस्ट्रेलियाई ओपन के लिये क्वालीफाई किया और पहले दौर में हार गये। जापान के युईची सुगिता (145), फ्रांस के कोरेनटिन मोटेटर् 151ी, स्पेन के मार्टिनेज पेड्रो (165) और मिस्र के मोहम्मद सफतर् 186ी को चेन्नई के खिलाड़ी प्रज्नेश के बाद वरीयता मिलेगी। अन्य भारतीयों में साकेत मायनेनी और युवा ससिकुमार मुकुंद शामिल हैं। विज्ञप्ति के अनुसार एकल ड्रा की कट-आफ 341 है। भारतीयों में मुख्य ड्रा में रैंकिंग के आधार पर जगह बनाने वालों के अलावा चार अन्य वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करेंगे। युगल ड्रा में भी कई भारतीय खिलाड़ी भाग लेंगे। आस्ट्रेलिया, अमेरिका, दक्षिण कोरिया, जापान, मिस्र, न्यूजीलैंड, सर्बिया, स्पेन और जर्मनी के खिलाड़यिों के टूर्नामेंट में भाग लेने की उम्मीद है। 

Back to top button