खेल

विदर्भ का सेमीफाइनल में पहुंचना तय

नागपुर
विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल के चौथे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 629 रन बनाने के बाद उत्तराखंड के दूसरी पारी में पांच विकेट गिरा कर सेमीफाइनल में अपना स्थान लगभग सुनिश्चित कर लिया है। विदर्भ ने छह विकेट पर 559 रन से आगे खेलते हुए पहली पारी में 629 रन बनाये जिससे उसे 274 रन की बड़ी बढ़त मिल गयी। आदित्य सरवटे ने 57 रन से आगे खेलते हुए 185 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 102 रन बनाये। उत्तराखंड की तरफ से धनराज शर्मा और मयंक मिश्रा ने तीन-तीन विकेट लिए। उत्तराखंड ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट खोकर 152 रन बना लिए हैं और अभी उसे पारी की हार से बचने के लिए 122 रन बनाने हैं। ओपनर कर्ण वीर कौशल ने 137 गेंदों में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 76 रन बनाये। विदर्भ की तरफ से भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 22 रन पर तीन विकेट और आदित्य सरवटे ने 49 रन पर दो विकेट लिए।

Back to top button