खेल

बालीबाल प्रतियोगिता में लखनऊ, हरियाण और पूने की टीमें रहीं विजयी

टीकमगढ़
मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के पृवीपुर में खेली जा रही तीन दिवसीय 38वीं राष्ट्रीय बालीबाल प्रतियोगिता में आज लखनऊ, हरियाणा और पूने की टीमों ने अपने-अपने शुरूआती मुकाबलों में बाजी मारते हुए प्रतियोगिता में जीत से शुरूआत की। प्रतियोगिता के पहले दिन सिग्नल कोर लखनऊ और पंजाब हॉस्टल तथा कुरुक्षेत्र हरयाणा और दिल्ली प्रशासन के अलावा सिग्नल कोर पूना और पुलिस एकेडमी ग्वालियर के बीच मुकाबलें खेले गए, जिसमें लखनऊ, हरियाणा और पूने की टीम विजयी रही। प्रतियोगिता स्वाधीनता सेनानी अमर सिंह राठौर की स्मृति में खेली जा रही है, जिसमें देश भर की ग्यारह टीमें हिस्सा ले रही हैं। इससे पहले इस प्रतियोगिता के शुभारंभ के लिए राज्य के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत और पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल भी पहुंचे और उन्होंने खिलाड़यिों का उत्साहवर्धन किया।

Back to top button