जिम में वर्कआउट के दौरान बेहोश हुआ 28 वर्षीय शख्स, मौत
ठाणे
ठाणे के एक जिम में 28 साल के एक शख्स की एक्सरसाइज करते हुए ही जान चली गई। वह वर्कआउट के दौरान बेहोश हो गए थे। उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस हादसे के पीछे हार्ट अटैक को वजह मान रही है लेकिन अभी किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले विस्तृत पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
बताया गया है कि पेशे से बिजनसमैन प्रतीक परदेशी कई दिन बाद जिम आए थे और बेंचप्रेस मशीन पर सेशन के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी। नौपाड़ा पुलिस ने बताया कि ठाणे (पश्चिम) निवासी प्रतीक वहां गोल्ड जिम में आए थे। वर्कआउट करते वक्त ही उनकी तबीयत खराब होने लगी थी। लोगों ने पहले उनसे कुछ देर आराम करने को कहा लेकिन उनकी हालत बिगड़ गई। उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
प्रतीक सब्जियों के होलसेल विक्रेता थे। वह एक हफ्ते बाद जिम आए थे। पुलिस के अधिकारियों ने कहा है कि पहली नजर में यह हार्ट अटैक से मौत का केस लग रहा है लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इतनी कम उम्र में हार्ट अटैक की बात से सभी हैरान हैं।