खेल

इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ भारत ए में खेलेंगे पंत और रहाणे

नयी दिल्ली
भारतीय टेस्ट विकेटकीपर ऋषभ पंत और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अजिंक्या रहने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू एकदिवसीय सीरीज और चार दिवसीय मैचों के लिए भारत ए टीम में खेलेंगे। अखिल भारतीय चयन समिति ने शनिवार को भारत ए टीम का एलान किया। इस दौरे में इंग्लैंड लायंस टीम पांच एकदिवसीय और दो चार दिवसीय मैच खेलेगी। चयन समिति ने इसके अलावा दो दिन के अभ्यास मैच के लिए बोर्ड अध्यक्ष एकादश की टीम भी चुनी है। 

एकदिवसीय मैच 23 जनवरी से तिरुवनंतपुरम में शुरू होंगे जबकि पहला चार दिवसीय मैच 7 फरवरी से वायनाड में खेला जाएगा। दूसरा चार दिवसीय मैच 13 फरवरी से मैसूरु में खेला जाएगा। दो दिवसीय अभ्यास मैच तीन फरवरी से होगा। रहाणे को पहले तीन एकदिवसीय मैचों के लिए भारत ए का कप्तान बनाया गया है जबकि इन मैचों में विकेटकीपर ईशान किशन होंगे। आखिरी दो एकदिवसीय के लिए टीम का कप्तान अंकित बावने को बनाया गया है और इन मैचों में विकेटकीपर ऋषभ पंत होंगे। अंकित को बोर्ड अध्यक्ष एकादश में भी शामिल किया गया है जो 20 जनवरी को  दूसरा एकदिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। घरेलू क्रिकेट के महत्व को देखते हुए चयन समिति ने उन खिलाड़यिों को शामिल नहीं किया है जिनकी टीमें रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। 

Back to top button