किसान भाइयों को मिलेगी सर्वोच्च प्राथमिकता – श्री जयवर्धन सिंह
भोपाल
नगरीय विकास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार किसानों के कल्याण और कृषि विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देगी। श्री सिंह आज उज्जैन में महाकाल मंदिर की भस्म आरती में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेकर उज्जैन के विकास के लिये जो भी नीतियाँ हैं, उनका निरीक्षण करेंगे। शिप्रा नदी को स्वच्छ और निर्मल बनाये रखने के लिये अभी से युद्ध-स्तर पर काम किया जायेगा। इस दौरान खेल एवं युवा कल्याण तथा उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी और नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल भी उपस्थित थे।
श्री जीतू पटवारी ने कहा कि जनता का निरंतर विकास और जीवन-स्तर को बेहतर बनाना ही सरकार का लक्ष्य है। हम सभी जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर विधायक सर्वश्री महेश परमार, रामलाल मालवीय, कमल पटेल एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।