खेल
एशियाई कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा जापान

शारजाह
ताकेहिरो तोमियासु के गोल की मदद से जापान ने तीन बार के चैंपियन सऊदी अरब को सोमवार को यहां 1-0 से हराकर एशियाई कप फुटबाल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। तोमियासु के पहले हाफ में हेडर से किया गया गोल जापान की जीत के लिये पर्याप्त था। इन दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की जा रही थी लेकिन दोनों अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पायी। एशियाई कप में रिकार्ड चार बार के चैंपियन जापान भले ही अभी तक अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म में नहीं दिख रहा है लेकिन वह क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुका है। दक्षिणपूर्व एशियाई चैंपियन वियतनाम भी अंतिम आठ में पहुंच गया है।