भारतीय महिला टीम ने हांगकांग को 5-2 से हराया
हांगकांग
डेंगमेई ग्रेस के दो गोल की मदद से भारतीय महिला फुटबाल टीम ने सोमवार को यहां हांगकांग को 5-2 से करारी शिकस्त देकर अपने दौरे की शानदार शुरुआत की। ग्रेस भारतीय जीत की नायिका रही। उन्होंने दो गोल किये जबकि संजू, सुमित्रा और रतनबाला ने एक – एक गोल दागे जिससे भारतीय टीम यादगार जीत दर्ज करने में सफल रही। भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की जब छठे मिनट में ग्रेस ने इंदुमती के पास पर गोल दागा। चेयुंग वेई की ने 17वें मिनट में हांगकांग को बराबरी दिलायी लेकिन पांच मिनट बाद ग्रेस ने अंजू तमांग के सहयोग से दूसरा गोल करके भारत को फिर आगे कर दिया। मध्यांतर से ठीक पहले संजू ने डिफेंडर दालिमा छिब्बर के क्रास पर गोल किया जिससे भारत 3-1 से आगे हो गया।
हांगकांग ने दूसरे हाफ में अपनी पूरी ताकत झोंक दी और उसे इसका फायदा 70वें मिनट में मिला जब चुआंग पुई की ने कार्नर पर गोल किया। भारत ने हालांकि 82वें मिनट में सुमित्रा के गोल से अपनी बढ़त दोगुनी कर दी। इसके बाद रतनबाला ने संजू के पास पर पांचवां गोल किया। भारतीय टीम हांगकांग के खिलाफ अपना अगला मैच बुधवार को खेलेगी।