रूपे बना प्रो वॉलीबॉल लीग का टाईटल स्पॉन्सर
नयी दिल्ली
नेशनल पेमेन्ट्स कारपोरेशन आॅफ इण्डिया के फ्लैगशिप प्रोडक्ट रूपे ने भारत की नई फ्रैंचाइजी आधारित स्पोटस लीग प्रो वॉलीबॉल लीग के टाईटल स्पॉन्सरशिप अधिकार हासिल कर लिए हैं। लीग 2 फरवरी से शुरू होगी। बेसलाईन वेंचर्स और वॉलीबॉल फेडरेशन आॅफ इण्डिया की पहल यह लीग अब अपने पहले सीज़न में रूपे प्रो वॉलीबॉल लीग कहलाएगी। इस करार पर खुशी ज़ाहिर करते हुए एसवीपी-मार्केटिंग कुनाल कलावातिया ने कहा कि वॉलीबॉल एक बेहतरीन खेल है और देश भर में लोकप्रिय हो चुका है। रूपे डिजिटल भुगतान को सक्षम बना रहा है, इसी के साथ हमारा मानना है कि प्रो वॉलीबॉल लीग इस खेल को देश के हर कोने तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। हम चाहते हैं कि रूपे के साथ प्रो वॉलीबॉल लीग युवा और स्वस्थ भारत की क्षमता का जश्न मनाए। इस मौके पर तुहिन मिश्रा, सह-संस्थापक एवं एमडी, बेसलाईन वेंचर्स ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि रूपे लीग के टाइटल स्पॉन्सर के रूप में हमारे साथ जुड़ गया है। यह देखकर अच्छा लगता है कि रूपे ने ऐसे खेल में निवेश किया है जो आज देश के युवाओं में तेज़ी से लोकप्रिय हो रहा है।
रूपे का स्वागत करते हुए रामवतार सिंह जाखड़, भारत के पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं वॉलीबॉल फेडरेशन आॅफ इण्डिया के मौजूदा महासचिव ने कहा कि हम पीवीएल के बोर्ड में रूपे का स्वागत करते हैं। यह देख कर अच्छा लगता है कि इतना लोकप्रिय खेल हमारे साथ जुड़ा है। हमें विश्वास है कि यह साझेदारी लम्बी दूरी तय करेगी। लीग के पहले संस्करण की शुरूआत कोच्चि के राजीव गांधी स्टेडियम में 2 फरवरी को कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स और यू मुम्बा वैली के बीच मुकाबले के साथ होगी।