मध्य प्रदेश
किसानों की जिज्ञासा का समुचित समाधान करें : सुदाम खाड़े
भोपाल
कलेक्टर डॉ. सुदाम खाड़े कोलार तहसील के बैरागढ़ चीचली स्थित सेवा सहकारी समिति तथा वार्ड 84 कार्यालय पहुँचे और जय किसान कृषि ऋण माफ़ी योजना मे किसानों से प्राप्त आवेदनों की जानकारी प्राप्त कर निर्देशित किया चस्पा की गयी सूची में किसानों के नाम हिन्दी भाषा में भी उल्लेखित किये जाएं। उन्होंने कहा की योजना तथा आवेदन के संबंध मे किसानों की जिज्ञासा का समुचित समाधान सुनिश्चित करें ।
कलेक्टर डॉ. खाड़े ने रतनपुर के किसान श्री नवीन परमार से चर्चा कर जाना कि उन्हें प्रक्रिया संबंधी कोई समस्या तो नहीं है। कलेक्टर ने नोडल अधिकारी तथा जोन प्रभारी को समय पर उपस्थित होकर तीव्रगति से कार्य करने को ताकीद किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त सहकारिता, लीड बैंक मैनेजर, उप संचालक कृषि सहित अन्य संबंधित शासकीय सेवक मौजूद थे।