खेल

प्रदेश के खिलाड़ियों पर हमें गर्व: जीतू पटवारी

भोपाल 
मध्यप्रदेश के खेल और युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश और देश को अधिक से अधिक पदक दिलाना ही खिलाड़ियों का लक्ष्य होना चाहिए। पटवारी ने यह बात यहां स्थित टी.टी. नगर स्टेडियम में राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो चैम्पियनशिप एवं फेडरेशन कप ताइक्वांडो सीनियर चैम्पियनशिप के पदक विजेता खिलाड़ियों को कल संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि खेलों में मध्य प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए खिलाड़ियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि 38वीं राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश राज्य ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों ने जहां पांच स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीतकर मध्य प्रदेश को गौरवान्वित किया। वहीं बालक वर्ग में अकादमी की टीम ने ओवर आॅल चैम्पियन का खिताब जीतकर देश की नंबर वन टीम बनने का गौरव भी हासिल किया। उन्होंने खिलाड़ियों से चर्चा कर राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो चैम्पियनशिप एवं फेडरेशन कप ताइक्वांडो सीनियर चैम्पियनशिप में अर्जित उपलब्धियों की जानकारी प्राप्त की। 

Back to top button