ICC रैंकिंग: 45 साल में चोटी पर पहुंचने वाले पहले कैरेबियाई ऑलराउंडर बने होल्डर
दुबई
जेसन होल्डर को इंग्लैंड के खिलाफ बारबेडोस में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। वह दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर बन गए हैं। वह महान ऑलराउंडर गारफील्ड सोबर्स के बाद इस मुकाम पर पहुंचने वाले वेस्ट इंडीज के पहले हरफनमौला खिलाड़ी हैं। वेस्ट इंडीज ने कप्तान होल्डर ने पहली पारी में 202 रनों की नाबाद पारी खेली और इसके बाद इंग्लैंड की पहली पारी में दो विकेट भी लिए। उनके प्रदर्शन की मदद से मेजबान टीम ने इंग्लैंड को 381 रनों से हरा दिया।
वेस्ट इंडीज ने चौथे दिन ही मैच जीत लिया। तीन मैचों की सीरीज में कैरेबियाई टीम 1-0 से आगे है। अपने शानदार खेल की वजह से वह बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन और भारत के रविंद्र जडेजा से आगे निकल गए। वहीं इंग्लैंड के बेन स्टोक्स अब चौथे नंबर पर हैं। हालांकि जब सोबर्स खेला करते थे तब विपक्षी टीम के स्तर को ध्यान में नहीं रखा जाता था। सोबर्स को सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर कहा जाता है। वह आखिरी बार 1974 में अपने रिटायरमेंट के साल में आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर थे।
इस बीच वेस्ट इंडीज के चीफ ऐग्जिक्यूटिव जॉनी ग्रेव ने उनकी टीम को कम सम्मान देने के लिए जैफ्री बॉयकॉट और ऐंड्रू फ्लिंटॉफ की आलोचना की थी। बॉयकॉट ने सीरीज शुरू होने से पहले एक अखबार के कॉलम में वेस्ट इंडीज टीम को काफी सामान्य, काफी औसत क्रिकेटरों की टीम बताया था।' वहीं होल्डर की ही तरह पेस बोलिंग ऑलराउंडर रहे फ्लिंटॉफ ने वेस्ट इंडीज के कप्तान की डबल सेंचुरी पर हैरानी जताई थी।