पाकिस्तान ने सीरीज में 2-2 से बराबरी की
जोहानसबर्ग
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी (35 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को रविवार को चौथे वनडे में एकतरफा अंदाज में आठ विकेट से पीटकर पांच मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली। मैन आॅफ द मैच शिनवारी की शानदार गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका ने 41 ओवर में 164 रन पर घुटने टेक दिए। शिनवारी के चार विकेट के अलावा शाहीन आफरीदी और शादाब खान ने दो-दो विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ओपनर हाशिम अमला ने 59 और कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने 57 रन बनाये। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी की। शिनवारी ने पारी के 38 वें ओवर में तीन विकेट झटके और दक्षिण अफ्रीका ने अपने आखिरी पांच विकेट मात्र आठ रन जोड़कर गंवा दिए। पाकिस्तान ने 31.3 ओवर में दो विकेट पर 168 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली। इमाम उल हÞक ने 91 गेंदों पर 71 रन में छह चौके और एक छक्का लगाया। फखर जमान ने 44 गेंदों पर 44 और बाबर आजम ने 53 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाये।