अनिता की उलटफेर भरी जीत से पंजाब पीडब्ल्यूएल सेमीफाइनल में
ग्रेटर नोएडा
राष्ट्रीय चैम्पियन अनिता ने एशियाई चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता नवजोत कौर को हराकर बड़ा उलटफेर किया जिससे पंजाब रायल्स ने सोमवार को यहां यूपी दंगल को 4-3 से हराकर पेशेवर कुश्ती लीग (पीडब्ल्यूएल) के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस जीत से पंजाब अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है जबकि यूपी दंगल हारने के बावजूद चौथे स्थान पर रहकर अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रहा। सेमीफाइनल में ये दोनों टीमें फिर से आमने सामने होंगी। अन्य सेमीफाइनल दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हरियाणा हैमर्स और दिल्ली सुल्तांस के बीच खेला जाएगा। बच्चे के जन्म के बाद कुश्ती में वापसी कर रहीं हरियाणा पुलिस की अनिता को महिलाओं के 62 किग्रा के मुकाबले में तकनीकी रूप से बेहतर पहलवान नवजोत के खिलाफ जीत के लिए अपनी पूरी ताकत लगानी पड़ी। मुकाबला 1-1 से बराबर रहा, लेकिन अनिता को अंतिम अंक जीतने की वजह से विजेता घोषित किया गया। उनकी जीत के साथ ही मौजूदा चैम्पियन पंजाब ने एक मैच रहते ही मुकाबला अपने नाम कर दिया था। इस मुकाबले का पहला मैच 125 किग्रा में खेला गया जिसमें एशियाई खेलों रजत पदक विजेता जियोर्गी सकंडेलिड्जÞ ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए पंजाब रॉयल्स के राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता कोरे जार्विस को 4-2 से हराकर यूपी दंगाल को शुरुआती बढ़त दिलायी।
महिलाओं के 53 किग्रा के मुकाबले में पंजाब रॉयल्स की पहलवान अंजू को यूपी दंगल की विश्व चैम्पियन वेनेसा कलद्जिनस्काया ने 12-6 से हराया। इससे यूपी दंगल 2-0 से आगे हो गया। पदमश्री और विश्व में नंबर एक बजरंग पूनिया ने पुरूषों 65 किग्रा का मुकाबला जीतकर मौजूदा चैम्पियन पंजाब की वापसी कराई। उन्होंने यूपी दंगल के पहलवान पंकज राणा को आसानी 7-0 से हराया। यूपी दंगल की सरिता महिलाओं के 57 किग्रा में यूरोपीय चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता मिमि हिस्टोवा से अंतिम अंक गंवाने के कारण हार गयी। बुल्गारियाई पहलवान की जीत से पंजाब 2-2 की बराबरी पर आ गया। पंजाब रॉयल्स ने ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता दातो मागेरीस्विली की जीत से पहली बार बढ़त बनाई। जॉर्जियाई पहलवानों के बीच 86 किग्रा के मुकाबले में दातो ने यूपी दंगल से खेल रहे हमवतन इराकी मिसितुरी को 5-0 से हराया। इसके बाद अनिता ने पंजाब को अजेय बढ़त दिलायी। अंतिम मुकाबले (74 किग्रा) में यूपी के जितेन्दर ने पंजाब के अमित धनकड़ को 10-9 से हराया लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हुआ।