मनोरंजन

‘द वॉइस’ की विजेता शेवेल को इस गायिका के साथ काम की उम्मीद

नई दिल्ली
टीवी शो ‘द वॉइस’ की सीजन-15 की विजेता शेवेल शेफर्ड का कहना है कि वह गायिका केली क्लार्कसन की मदद से अपने पहले एल्बम पर जल्द ही काम शुरू होने की उम्मीद कर रही हैं। 

न्यू मेक्सिको की रहने वाली शेफर्ड (16) पिछले साल दिसंबर में अमेरिकी रियलिटी टीवी शो ‘द वॉइस’ की विजेता बनकर उभरी थीं। शो में क्लार्कसन उनकी कोच थीं। 

शेफर्ड ने बताया, ‘‘यह एक शानदार अनुभव रहा। ‘द वॉइस’ की सीजन-15 का मेरा पूरा सफर एक रोलर कोस्टर राइड की तरह रहा जहां हर परफॉर्मेंस के साथ मैं निजी और पेशेवर रूप से खुद में निखार ला रही थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं एल्बम बनाने, गाने और देशभर में कंट्री म्यूजिक के प्रति अपने जुनून को साझा करने की योजना बना रही हूं। हालांकि, मैंने आधिकारिक रूप से अपने एल्बम पर काम करना शुरू नहीं किया है लेकिन केली क्लार्कसन की मदद से बहुत जल्द शुरू करने वाली हूं।’’

Back to top button