खेल

राष्ट्रीय खेलों को स्थगित करने पर 10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगेगा: आईओए

नयी दिल्ली
भारतीय ओलंपिक संघर् आईओएी ने बुधवार को स्पष्ट किया कि अगर गोवा में होने वाले 36वें राष्ट्रीय खेल दोबारा स्थगित होते हैं तो वह आयोजन समिति पर 10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाएगा। गोवा सरकार ने मंगलवार को आईओए को पत्र लिखकर 36वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 30 मार्च से 14 अप्रैल के बीच करने में असमर्थता जताई थी जिसके आयोजन में पहले ही काफी विलंब हो गया है। आईओए ने हालांकि बुधवार को खेलों की आयोजन समिति को पत्र लिखकर कहा कि और अधिक विलंब पर 10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

पत्र में कहा गयाा कि राष्ट्रीय खेलों की आयोजन समिति से अगर पूर्व सहमत तारीख से खेलों को स्थगित करने का आग्रह मिलता है तो आईओए का नेतृत्व और आईओए की कार्यकारी परिषद इसकी समीक्षा करेगी। हालांकि स्थगित करने के आग्रह पर 10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा जो आईओए को देय होगा।’’

Back to top button