खेल

हरियाणा हैमर्स और पंजाब रायल्स में होगा पीडब्ल्यूएल फाइनल

ग्रेटर नोएडा
हरियाणा हैमर्स ने दिल्ली सुल्तान्स को 6-3 से हराकर बुधवार को यहां पेशेवर कुश्ती लीग (पीडब्ल्यूएल) के फाइनल में जगह बनायी जहां उसका सामना फिर से पंजाब रायल्स से होगा। स्थानीय पहलवान रजनीश ने 65 किग्रा में उक्रेन के आं्रदे क्वीत्कोवास्की को 9-3 से हराकर पिछले बार के फाइनलिस्ट को 5-2 से अजेय बढ़त दिलायी। इसके बाद भी दो मुकाबले बचे हुए थे लेकिन वे औपचारिक रह गये थे। रजनीश के दिल्ली की उम्मीदों पर पानी फेरने से पहले रवि कुमार, किरन, अनास्तासिया निचिता और एलेक्जेंडर खोत्सिनिवस्की ने हरियाणा के लिए छह में से चार मुकाबले जीते। इस मुकाबले की अंतिम कुश्ती अली शाबनोवा ने जीत कर हरियाणा के पक्ष में स्कोर 6-3 किया। हरियाणा चौथी बार फाइनल में पहुंचा लेकिन वो अपने पिछले तीन प्रयासों में खिताब जीतने में नाकाम रहा है। वहीं, पंजाब गुरुवार को खिताबी हैट्रिक लगाने उतरेगा। इससे पहले शाम पहले मैचर् 57 किग्राी में रवि कुमार ने दिल्ली के पंकज को 7-1 से हराकर हरियाणा हैमर्स को शुरुआती बढ़त दिलायी। राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता किरण ने महिलाओं के 76 किग्रा में यूरोपीय अंडर-23 चैम्पियन अनास्तासिया को 6-1 से शिकस्त देकर हरियाणा को 2-0 से आगे कर दिया। दिल्ली सुल्तांस के रूसी चैम्पियन खेतिक साबोलोव ने पुरूषों के 74 किग्रा में हरियाणा हैमर्स के 2017 के राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता प्रवीण राणा को 9-0 से हराकर स्कोर 1-2 किया।

मोलदोवा की विश्व जूनियर चैम्पियन अनास्तासिया निचिता ने महिलाओं के 57 किग्रा के एकतरफा मुकाबले में दिल्ली सुल्तांस की कैथरिना झायदचिवस्का को 11-2 से पराजित किया। उक्रेनी पहलवान एलेक्जेंडर खोत्सिनिवस्की ने सुपर हैवीवेट (125 किग्रा) का मुकाबला महज 51 सेकेंड में जीतकर हरियाणा को फाइनल के करीब पहुंचा दिया। उन्होंने दिल्ली के सतेंदर मलिक को चित किया। दिल्ली की राष्ट्रीय चैम्पियन ंिपकी ने महिलाओं के 53 किग्रा में सीमा को 3-1 से हराकर हरियाणा को इंतजार बढ़ाया। उनकी जीत से दिल्ली ने स्कोर 2-4 कर दिया। इसके बाद रजनीश ने हरियाणा को फाइनल में पहुंचाया। साक्षी मलिक ने दिल्ली के लिए अंतिम सांत्वना भरी जीत दर्ज की। रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता ने महिला 62 किग्रा में दबदबा बनाते हुए तात्याना ओमेल्चेन्को को 6-2 से हराया।

Back to top button